कोरबा । दर्री रोड स्थित छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर परिसर का जीर्णोद्धार कराने का राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ महतारी संस्कृति संवर्धन सेवा समिति के प्रतिनिधि मंडल को भरोसा दिलाया है 9अक्टूबर को मुलाकात के दौरान समिति के प्रतिनिधि मंडल ने विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा की।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन सिंह प्रधान, प्रदेश महासचिव प्यारे लाल चौधरी , वरिष्ठ संरक्षक इंजीनियर हरीश चंद्र निषाद , संरक्षक यू आर महिलांगे , दिनेश कुमार केवट ,, प्रदेश सांस्कृतिक सचिव घनश्याम श्रीवास , संगठन सचिव रामाधार पटेल, के आर केवट , मुन्नी नायक , मीना विश्वकर्मा , रबिया , आदि उपस्थित थे।