कोरबा

मरकजी सीरत कमेटी की अगुवाई में जश्रे ईद मिलादुन्नबी का जुलूस 9 को

 

कोरबा । हर साल 12 रब्बिउल को हजरत मोहम्मद पैगम्बर साहब का जन्म दिवस बड़े धूम धाम से मनाया जाता है इस वर्ष भी कोरबा में मरकजी सीरत कमेटी की अगुवाई में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस पड़े धूम धाम से मनाया जाएगा।

इस संबंध में मरकजी सीरत कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा आसिफ बेग ने बताया कि 12 रब्बिउल यानी 9 अक्टूबर को जुलूसे मोहम्मदी का एहतेमाम किया गया जुलूसे मोहम्मदी का आगाज CSEB की शाही नूरानी मस्जिद से होगा जो गस्त करता हुआ कॉलयरी मस्जिद पहुंचेगा जहाँ पेश इमाम द्वारा परचम कुशाई की अदायगी के बाद जुलूस मुड़ापार होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर मस्जिदे गरीब नवाज पहुंचेगी जहां परचम कुशाई के बाद जुलूस मुख्य मार्ग होते हुए जामा मस्जिद पहुंचेगी तदोपरांत जुलूस मुख्यमार्ग, इतवारी बाजार होते हुए मदीना मस्जिद पहुंचेगी जहाँ जुलूस का समापन किया जाएगा ।इस दरमियान जुलूस मार्ग में सरबत एवं हलवे इत्यादि का इंतेजाम किया गया है। मदीना मस्जिद पहुंचने के बाद वहां मुए मुबारक (हजरत मोहम्मद साहब के बाल मुबारक) की जियारत कराई जाएगी।

इसी तरह दिनांक 7 अक्टूबर को बच्चों का जुलूस धनुहार पारा से निकलकर पुरानी बस्ती स्कूल मैदान में समाप्त होगा इसके लिए मरकजी सीरत कमेटी ने अलग टीम बनाई है जो इसका इंतेजाम कर जुलूस को व्यवस्थित ढंग से निकालेगी।

इसके साथ ही 8 अक्टूबर को शाम चार बजे गौ माता चौक से बाइक रैली निकाली जाएगी जो कोरबा गस्त करता हुआ कॉलरी मस्जिद में जाकर समाप्त होगा।

सुन्नी मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मो आरिफ खान में बताया कि सभी मस्जिद कमेटियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि सभी मस्जिदों के पेश इमाम ही परचम कुशाई करेंगे एवं जुलूस सुन्नी मुस्लिम जमात एवं उलेमाओं की सरपरस्ती में निकाली जाएगी और जुलूस के दौरान व्यवस्थाओं पर नजर रखने के लिए वॉलिंटियर्स की तैनाती की जा रही जिससे जुलूस व्यवस्थित ढंग से निकाला जा सके।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!