कोरबा, 03 जनवरी (ट्रैक सिटी न्यूज़) नगर पालिक निगम कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि महापौर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार नगर निगम कोरबा क्षेत्र में किये जाने का प्लान हैं. सभी पार्षद साथियों के द्वारा प्रस्ताव दिया गया था । एक बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि निगम क्षेत्र में महापौर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाए इसके लिए जल्दी ही पूरी रूपरेखा बनाई जा रही हैं। सभी 67 वार्डों से एक-एक टीम तैयार होगी। महापौर कप क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर वार्ड पार्षदों ने अपनी टीम को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी है।