कोरबा

महापौर कप : टूर्नामेंट के चौथे दिवस 18 टीमों ने दिखाया अपना खेल कौशल

परसाभांठा निवासी आशीष सोनी ने लगाए रिकार्ड 24 छक्के
सी.एस.ई.बी. के मुख्य अभियंता रमेश डोंगरे रहे चौथे दिन के मुख्य अतिथि

कोरबा,18 जनवरी (ट्रैक सिटी न्यूज़)महापौर कप क्रिकेट टूर्नामेंट चौथे दिवस एल्डरमेन एवं विभिन्न वार्ड पार्षदों की टीमों ने अपने क्रिकेट खेल कौशल का प्रदर्शन कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया, वहीं एल्डरमेन मनीराम साहू की टीम के खिलाड़ी परसाभांठा निवासी आशीष सोनी ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए रिकार्ड 24 छक्के लगाएं, टीम ने कुल 08 ओव्हर के खेल में 209 रनों का स्कोर खड़ा कर विजयश्री हासिल की। चौथे दिन के मुख्य अतिथि सी.एस.ई.बी. के मुख्य अभियंता रमेश डोंगरे रहे, उन्होने खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए महापौर कप आयोजन को निगम का सराहनीय कदम बताया।
यहॉं उल्लेखनीय है कि घंटाघर स्थित ओपन थियेटर खेल मैदान में महापौर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, कोरबा में पहली बार आयोजित किए जा रहे महापौर कप टूर्नामेंट में वार्डो की  67 टीमें, 12 एल्डरमेन की टीम एवं 01 कमिश्नर इलेवन टीम सहित कुल 80 टीमें भाग ले रही हैं। आयोजन के चौथे दिन सी.एस.ई.बी. के मुख्य अभियंता रमेश डोंगरे के मुख्य आतिथ्य में मैचों का आयोजन सम्पन्न किया गया। इस मौके पर श्री डोंगरे ने महापौर कप क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन को निगम का सराहनीय कदम बताते हुए उन्होने खिलाड़ियों का अपनी शुभकामनाएं दी, उनका परिचय प्राप्त किया तथा खेल का शुभारंभ कराया, वहीं टूर्नामेंट प्रबंधन समिति द्वारा श्री डोंगरे को मोमेन्टो प्रदान कर एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका सम्मान किया। उन्होने इस आयोजन के लिए महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी सहित मेयर इन काउंसिल के सदस्यों, पार्षदगणों व एल्डरमेनगणों को बधाई व शुभकामनाएं भी दी। चौथे दिवस के खेल में एल्डरमेन मनीराम साहू की टीम के खिलाड़ी परसाभांठा निवासी आशीष सोनी ने इतिहास रचते हुए 24 छक्के लगाएं, टीम ने कुल 08 ओव्हरों में 209 रन बनाए, वहीं प्रतिद्वंदी टीम 80 रन ही बना सकी। खेले गए मैचों में वार्ड क्र. 10, 52, 56, 02, 21, 25, 27 तथा एल्डरमेन मनीराम साहू व एल्डरमेन आरिफ खान की टीमें विजयी रही।
महापौर, सभापति सहित जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित – चौथे दिवस के आयोजन में महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी के साथ ही मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, सुखसागर निर्मलकर, अमरजीत सिंह, पालूराम साहू, कृपाराम साहू, पार्षद संतोष लांझेकर, चन्द्रलोक सिंह, रवि चंदेल, धरम निर्मले, शैलेन्द्र सिंह पप्पी, लुकेश्वर चौहान, निखिल शर्मा, एल्डरमेन मनीराम साहू, सनददास दीवान, आरिफ खान, मुकेश राठौर, दविन्द्रर गांधी लक्की आदि ने अपनी उपस्थिति प्रदान की तथा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया।
19 जनवरी को होंगे 09 मैच – 19 जनवरी को सुबह 11 बजे वार्ड क्र. 26 विरूद्ध वार्ड क्र. 16, दोपहर 12 बजे वार्ड क्र. 41 विरूद्ध वार्ड क्र. 36, दोपहर 01 बजे वार्ड क्र. 37 विरूद्ध वार्ड क्र. 51, दोपहर 02 बजे वार्ड क्र. 47 विरूद्ध वार्ड क्र. 15, सायं 03 बजे वार्ड क्र. 01 विरूद्ध वार्ड क्र. 30, शाम 04 बजे वार्ड क्र. 08 विरूद्ध वार्ड क्र. 54, शाम 05 बजे वार्ड क्र. 05 विरूद्ध वार्ड क्र. 14 महापौर इलेवन, शाम 06 बजे वार्ड क्र. 60 विरूद्ध एल्डरमेन गीता गभेल टीम व शाम 07 बजे एल्डरमेन रामगोपाल यादव टीम विरूद्ध वार्ड क्र. 64 की टीमों के मध्य मैच खेले जाएंगे।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button