कोरबा

महापौर ने किया वार्ड क्र. 45, 47 व 53 का मैराथन दौरा

नागरिकों से हुए रूबरू, समस्याओं का किया अवलोकन, शीघ्र निराकरण के दिए निर्देश

कोरबा। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल के विशेष निर्देश पर  महापौर राजकिशोर प्रसाद ने निगम के दर्री जोनांतर्गत वार्ड क्र. 45, 47 व 53 की कि विभिन्न बस्तियों व ग्रामों का मैराथन दौरा किया। वहॉं के निवासियों से भेंट, मुलाकात कर, उनसे विकास संबंधी समस्याओं की जानकारी ली, वार्ड पार्षदों, क्षेत्र के एल्डरमेनगणों व वार्ड के नागरिकों द्वारा बताई गई विभिन्न समस्याओं के शीघ्र से शीघ्र निराकरण किए जाने के निर्देश निगम के अधिकारियों को दिए।
महापौर राजकिशोर प्रसाद निगम के दर्री जोन के वार्डो के अपने दौरे के दौरान वार्ड क्र. 53 प्रगतिनगर निचली बस्ती व नदियाखार आदि बस्तियों में पहुंचे। वार्ड क्र. 53 में एन.टी.पी.सी. की बसाहट बस्ती में सड़क व नाली संबंधी समस्याओं की जानकारी प्राप्त होने पर उन्होने इस संबंध में तुरंत आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसी प्रकार उक्त बस्ती स्थित स्कूल में बाउण्ड्रीवाल, चबूतरा निर्माण व कुछ स्थलों पर विद्युत संबंधी समस्याओं की जानकारी प्राप्त होने पर महापौर श्री प्रसाद ने इनके निराकरण के संबंध में भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दौरे के दौरान महापौर श्री प्रसाद वार्ड क्र. 45 उड़िया बस्ती एवं गोंड़ मोहल्ला, राजीव नगर का पैदल भ्रमण किया, वहॉं के निवासियों से भेंट मुलाकात की, संबंधित वार्ड पार्षद ने उड़िया बस्ती में एप्रोच रोड के जर्जर होने व नाली की समस्या  बताते हुए इस पर कार्य कराने का आग्रह किया, जिस पर महापौर श्री प्रसाद ने सड़क मरम्मत व नाली निर्माण हेतु तत्काल प्राक्कलन तैयार कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
प्रस्तावित कार्य स्थलों का निरीक्षण – अपने दौरे के दौरान महापौर राजकिशोर प्रसाद ने विभिन्न निर्माण कार्यो हेतु प्रस्तावित कार्य स्थलों का भ्रमण किया। उन्होने वार्ड क्र. 47 अंतर्गत इंदिरानगर, कदम चौक, गोपालपुर, कुमगरी, बरेड़ीमुड़ा, सेमीपाली आदि बस्तियों का भ्रमण करते हुए इन स्थलों पर निगम द्वारा प्रस्तावित निर्माण कार्यो के स्थलों का निरीक्षण किया। इन स्थानों पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के विशेष निर्देश पर विभिन्न विकास व निर्माण कार्य कराए जाने हैं, जिनको शीघ्र प्रारंभ किया जाना हैं। महापौर श्री प्रसाद ने स्थल निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्यो के संबंध में अधिकारियों का आवश्यक मार्गदर्शन किया, इस दौरान वहॉं के नागरिकों द्वारा अन्य तत्कालिक समस्याओं से महापौर श्री प्रसाद को अवगत कराया गया, जिस पर उन्होने समस्याओं के त्वरित निराकरण एवं सड़क, नाली आदि के तत्कालिक मरम्मत कार्य कराए जाने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
साफ-सफाई कार्यो का निरीक्षण – भ्रमण के दौरान महापौर श्री प्रसाद ने दर्री मुख्य मार्ग सहित विभिन्न वार्डो के साफ-सफाई कार्यो का सघन रूप से निरीक्षण किया। उन्होने नियमित रूप से साफ-सफाई करने, नालियों की स्वच्छता पर सतत नजर रखने, नालियों के माध्यम से बरसाती पानी की निर्वाध निकासी सुनिश्चित कराने, स्वच्छता कार्यो के दौरान एकत्रित कचरे का तुरंत उठाव व परिवहन कर उसका उचित समापन किए जाने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर पूर्व सभापति धुरपाल सिंह कंवर, पार्षद पुष्पा कंवर, फिरतराम साहू, एल्डरमेन मनीराम साहू एवं आशीष अग्रवाल, जोन कमिश्नर ए.के.शर्मा, राजेन्द्र तिवारी, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, भुनेश्वर दुबे, रतनलाल यादव, डॉ.ए.पी.साहू, उप अभियंता देवेन्द्र स्वर्णकार, अनिल राम, जितेन्द्र साहू, तारकेश्वरी शर्मा, मदन भारिया, सुखदेव भारिया, इंन्द्रपाल सिंह कंवर, प्यारेलाल यादव आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button