कोरबा:- कोरबा के मातनहेलिया परिवार द्वारा पितृ मोक्षार्थ गया श्राद्ध निमित्त आयोजित श्रीमद् भागवत् यज्ञ अन्तर्गत आज तीसरे दिन के मुख्य कार्यक्रमों में सुबह कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी पूजन व आरती पश्चात् जन आशीर्वाद रथ यात्रा को रवाना किया गया। यह रथ यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए दिन भर समूचे कोरबा शहर क्षेत्र में आमजनों के दर्शनार्थ व आशीर्वाद हेतु भ्रमण करेगा। श्रीमद भागवत् कथावाचक आचार्य श्री बांकेबिहारी गोस्वामी जी व सहयोगी आचार्यों द्वारा कुलदेवी की विधिवत् पूजन व आरती सम्पन्न करवाई गई।
आज सुबह हुई इस विशेष पूजा व आरती में महाबीर प्रसाद अग्रवाल, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल, शौरभ अग्रवाल, रिशु अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल सहित मातनहेलिया परिवार की समस्त महिलाएं, श्रीमद भागवत यज्ञ में शामिल होने आए समस्त रिश्तेदार व अन्य परिजनों के अलावा कोरबा अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया, सभापति श्यामसुंदर सोनी, राजू अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्ध नागरिकगण शामिल होकर माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त किया।