कोरबा

मानिकपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर

1 मोटरसाइकिल बरामद,भेजा गया जेल

 

कोरबा । पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू द्वारा चौकी मनिकपुर क्षेत्रान्तर्गत होने वाली चोरियो पर नियन्त्रण और प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन और दिशा निर्देश में लगातार कार्यवाही की जा रही है।

दिनांक 19.09.2022 को प्रार्थी अज्जी कुमार पिता गोपीनाथ पिल्लई के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया की दिनांक 17/9/22 की शाम तक अपना काम कर अपना दुकान बंद करके अपने घर चला गया था । दिनांक 18/9/22 के सुबह 9:30 बजे दुकान पर आया तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है । एक ग्राहक का मोटरसाइकिल पैशन प्रो क्रमांक सीजी 11 एम 3010 इसकी कीमत लगभग ₹30000/- तथा गैरेज का अन्य समान को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया है। रिपोर्ट पर चौकी मानिकपुर में अपराध दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू की गई , तलाश दौरान मुखबिर से सूचना मिला की आरोपी विवेक कुमार साह निवासी पानी टंकी सोनालिया चौक के पास कोरबा के द्वारा उक्त घटना घटित किया गया है जिसे पकड़कर पूछताछ किया गया जिसे अपना जुर्म स्वीकार किया और चोरी किया गया मोटरसाइकिल एवं गैरेज के अन्य सामानों को बरामद करवाया , आरोपी के पास से चोरी किया गया मशरुका बरामद कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी लालन पटेल, प्रधान आरक्षक रंजन देवांगन, आरक्षक आलोक टोप्पो, जयप्रकाश यादव, रतन राठौर, अशोक पाटले, अमर दिवाकर, कृष्णा पटेल, संजय साहू विशेष सराहनीय एवं प्रशंसनीय भूमिका रहा।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!