कोरबा/ट्रैक सिटी- जिला प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा हैं।इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल व वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मेंआज रामपुर चौकी प्रभारी राजीव श्रीवास्तव अपने मातहत कर्मचारियों के साथ रामपुर स्थित चखना दुकानों व शराब दुकान पहुंचे व लोगों को मास्क लगाने व कोविड़ प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की ।