कोरबा(पोंड़ी उपरोड़ा)/ट्रैक सिटी न्यूज। आज दिनांक 06.11.2022 को पालीताना खार विधायक मोहित राम केरकेट्टा उपाध्यक्ष मुख्य मंत्री अधोसंरचना एवम उन्नयन विकास प्राधिकरण ( राज्य मंत्री ) दर्जा प्राप्त आज सघन दौरा के तहत सीधे पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत पसान के रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेट मुलाकात किये ।तत पश्चात विधायक ग्राम पंचायत कर्री में आयोजित कार्यक्रम में पहाड के ऊपर सिद्ध बाबा के मंदिर में पूजा अर्चना एवम मंच के उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। विधायक के साथ मे जिला पंचायत सदस्य रामनारायण उरटी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती संतोषी पेन्द्रो, उपाध्यक्ष श्रीमती राम पियारी, जाखड़ जनपद सदस्य श्रीमती पूजा मरविजी, ग्राम पंचायत कर्री के सरपंच रोहणी मरावी, कुम्हारी सानी सरपंच शुभावन कोरचे, सेमरा सरपंच अशोक आर्मो, पसान उप सरपंच राजकुमार पांडेय, शास्त्री जी ,प्रकाश चंद जखड़, सरोज अग्रवाल तथा क्षेत्र के जन प्रतिनिधि गण तथा गाँव के महिलाएं एवम पुरुष उपस्थित रहे।
Leave a Reply