कोरबा

युंका जिला कोरबा के पदाधिकारीयो ने दिया सामूहिक इस्तिफा

 

कोरबा/ ट्रैक सिटी- युवा कांग्रेस में ऐसा लग रहा है जैसे कुछ सही नही चल रहा है लगातार गुटबाजी देखने को मिल रहा है इसी में देखने को आया कि जिला युवा कांग्रेस कोरबा में कुछ दिन पूर्व जिला संयोजक की नियुक्ति की गई परंतु सक्रिय लोगो को जिम्मेदारी नही दी गई । युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नियुक्ति में भेदभाव का आरोप लगाते हुए पुराने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा के कारण इस्तीफा देना बताया है।इन्हीं सब बात को लेकर कोरबा के युवा कांग्रेसियों ने मोर्चा खोलते हुए 14 जिला,विधानसभा, ब्लॉक,के पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा प्रदेस नेतृत्व को भेज दिया है, अब देखना है कि प्रदेश नेतृत्व इस पर क्या निर्णय लेती है परंतु सोचनीय विषय है कि सरकार में रहते हुए पदाधिकारीयो का इस्तीफा देना गुटबाजी को खुलकर सामने ला रहा है और बता रहा है कि यहां सब कुछ सही नही चल रहा है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!