कोरबा

युवा मोर्चा ने विभिन्न शक्ति केंद्र एवं बूथों में नव मतदाता युवाओं का अभिनंदन पत्र के माध्यम से किया सम्मान

दीपका/कोरबा (ट्रैक सिटी)। भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश एवं जिला नेतृत्व के आह्वान पर आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सुजीत सिंह ने अपनी टीम के साथ विभिन्न शक्ति केंद्र एवं बूथों में जाकर घर-घर जाकर नव मतदाताओं से संपर्क किया एवं उन्हें प्रधानमंत्री द्वारा युवाओं की लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए मतदान का महत्व बताया साथ ही उनका सम्मान किया और बताया कि प्रधानमंत्री ने आजादी के 75 वर्ष अमृत काल में युवाओं के लिए अनेक योजनाएं लेकर आए हैं जिनके माध्यम से देश के विकास में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी देश की आजादी की लड़ाई से लेकर अब तक युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है वैसे भी भारत युवाओं का देश है इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं कटघोरा विधानसभा प्रभारी श्री ओंकार पटेल ,यस देवांगन ,भाजयुमो दीपका मंडल अध्यक्ष सुजीत सिंह, महामंत्री सौरभ गुरद्वान ,ऋषभ साहू , उपाध्यक्ष प्रशांत शर्मा, मंत्री रीपक कुमार, मंत्री अमित यादव ,मीडिया प्रभारी गौरव सिंह, अजय महंत, अमित मानिकपुरी, सत्यम यादव,मुकेश कुमार, निक्कू श्रीवास, हिमांशु देवांगन, दीपक सोनकर, कुलवंत सिंह, जितेंद्र कुमार, सागर महंत,भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल दीपका के समस्त कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!