कोरबा/कोरबा में रमजान का चांद नही दिखाई दिया पर इसकी तसदीकशनिवार को बिलासपुर जाकर की गई। जिससे बाद आज से यानी रविवार से पहला रोजा रखा गय। हाजी अखलाक खान ने बताया कि कोरबा में चांदी नही दिखाई दिया पर हमने बिलासपुर जाकर रमजान का ‘चांद’ देखा है. जिसके बाद आज से पहला ‘रोजा’ मनाया. उन्होंने सभी को रमजान की मुबारकबाद दी।