कोरबा

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के जन्मदिवस 01 मार्च 2022 दिन मंगलवार के अवसर पर कोरबा शहर व उपनगरीय क्षेत्र दर्री-बालको व सर्वमंगला नगर में विभिन्न आयोजन किये गये हैं।

कोरबा /राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल 01 मार्च को प्रातः  10 बजे तक अपने स्थायी निवास पर क्षेत्रवासियों की शुभकामनाएं स्वीकार करने उपस्थित रहेंगे तत्पश्चात् मॉ सर्वमंगला मंदिर पहुंचकर मॉ सर्वमंगला देवी दर्शन कर पूजा अर्चना करेंगे यहीं पर वृद्धा आश्रम में वृद्धजनों को फल व महाशिवरात्री पर्व का प्रसाद वितरण करेंगे। प्रातः 10ः40 बजे गौ-सेवा धाम राताखार, 11ः00 बजे प्रजापति ब्रम्हकुमारी द्वारा पम्प हाउस में संचालित ध्यान केन्द्र, 11ः30 बजे प्रगतिनगर दर्री में नवनिर्मित मंदिर में महाकालेश्वर भगवान के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोप. 12ः00 बजे साडा कालोनी जमनीपाली के कबीर भवन में आयोजित स्वागत् कार्यक्रम, 12ः45 बजे शारदा विहार स्थित मुड़ादाई मंदिर में भण्डारा, 01ः15 बजे कुंआभट्ठा के पास संचालित कुष्ठ आश्रम में भण्डारा, 01ः30 बजे जिला जेल कोरबा, दोपहर 02ः00 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित स्वागत् कार्यक्रम में शामील होंगे।

संध्या 04ः00 बजे सीतामणी चौक, 04ः30 बजे कोरबा पूर्वांचल समाज भवन कुंआभट्ठा में स्वागत् समारोह, 05 बजे सांई मंगलम बालको में भण्डारा प्रसाद वितरण, 05ः15 बजे हाउसिंग बोर्ड बालको में पूर्वांचल बालको ईकाई द्वारा आयोजित स्वागत् कार्यक्रम, 05ः30 बजे सिविक सेंटर बालको में चेम्बर आफ कामर्स तथा बलको ब्लॉक कांग्रेस द्वारा आयोजित भव्य स्वागत् समारोह में शामील होने के बाद 07ः30 बजे सुभाष ब्लॉक एसईसीएल स्थित मॉ काली मंदिर में आरती में शामील होंगे।

उक्त जानकारी राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के निज सहायक सुरेश कुमार अग्रवाल ने दी है। उन्होने बताया कि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने महाशिवरात्री पर्व की क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्र व प्रदेश में सुख-समृद्धि की कामना की है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!