कोरबा, ट्रैक सिटी। छत्तीसगढ़ शासन, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशानुसार राजस्व से संबंधित प्रकरणों के निराकरण हेतु जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन एसडीएम/तहसील कोरबा कार्यालय प्रांगण में शनिवार 17 फरवरी 2024 को सुबह 11 बजे से किया गया। शिविर में कुल 62 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें कोरबा अनुभाग के 47, कटघोरा 04, पाली 03 और पोंड़ीउपरोड़ा अनुभाग के 08 आवेदन पत्र शामिल हैं। शिविर स्थल पर ही कोरबा अनुभाग के दो आवेदनों का निराकरण किया गया। तथा लंबित 60 आवेदनों का निराकरण शीघ्र करने के निर्देश कलेक्टर अजीत वसंत ने दिए ।