बिलासपुर

राज्यस्तरीय भरतनाट्यम स्पर्धा में दिव्यांका प्रथम

 बिलासपुर / मधुगूँजन के अंतर्गत सीएमडी चौक स्थित लॉयन्स क्लब भवन कला विकास केंद्र में आयोजित दो दिवसीय राज्यस्तरीय अखिल भारतीय संगीत एवं नाट्य प्रतियोगिता में शहर की उभरती प्रतिभा एन दिव्यांका ने भरतनाट्यम के सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्पर्धा में प्रदेश के 250 कलाकारों ने गायन, वादन एवं नृत्य की प्रस्तुतियां दीं। प्रतियोगिता में भरतनाट्यम औऱ कुचिपुड़ी का दबदबा रहा। एन दिव्यांका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व नृत्य गुरू श्वेता नायक को दिया।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!