कोरबा

राज्य स्तरीय मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में सीएमए के खिलाड़ियों ने जीते 3 स्वर्ण पदक

अब मिक्स मार्शल आर्ट भी सीख रहे जिले के युवा

 

कोरबा/छत्तीसगढ़ राज्य मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन के द्वारा दिनांक 16 से 17 अप्रैल तक कृष्णा पब्लिक स्कूल परिसर दुर्ग में एमएमए (मिक्स मार्शल आर्ट) की प्रतियोगिता का आयोजन किया,जिसमे राज्य के विभिन्न जिलों के मार्शल आर्टिस्ट ने केज के अंदर अपनी कला एवं फाइट्स का प्रदर्शन किया। सीएमए- छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट एवं किकबॉक्सिंग एकेडमी कोरबा की संचालिका प्रीति तारकेश मिश्रा ने बताया कि जिले के युवाओं में पिछले कुछ समय से मिक्स मार्शल आर्ट के प्रति रुझान बढ़ा है,इन्हें सही ट्रेनिंग और अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर मिले,इस हेतु एकेडमी में एमएमए की ट्रेनिंग भी शुरू की गई है, जिसका लाभ इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक के रूप में मिला भी बै। उक्त प्रतियोगिता में जिले के सीएमए- छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट एकेडमी से श्रेया शुक्ला ने बेंटम वेट (महिला वर्ग) में तथा हिमांशु यादव ने बेंटम वेट एवं सोमेश साहू ने बेंटम वेट (पुरुष वर्ग) में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इनका चयन नीमच मध्यप्रदेश में 22 मई 2022 को आयोजित आगामी राष्ट्रीय एमएमए प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

 

छत्तीसगढ़ एमएमए के सचिव नितिन सिंह, जिला ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नौशाद खान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, सीएमए-छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट एवं किकबॉक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीती तारकेश मिश्रा, प्रशिक्षक मो .जुनैद आलम, विकास नामदेव,अशोक साहू, प्रभात साहू, रमेश साहू, अंकुश यादव, लोकिता चौहान, जया कुंडू, शुभम यादव, राम प्रताप सिंह, तुषार सिंह, रमनजीत कौर, एवं सभी मार्शल आर्ट खिलाड़ियों ने बधाई दी है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!