कोरबा,2 जनवरी(ट्रैक सिटी न्यूज़) 2 दिसंबर को विधानसभा से पारित नवीन आरक्षण विधेयक बिल जिसमे अनुसूचित जनजाति को 32% ,अनुसूचित जाति को 13% ,अन्य पिछड़ा वर्ग को 27% एवं ईडब्ल्यूएस के तहत 4% का आरक्षण का प्रावधान रखा गया है, पर अब तक राज्यपाल के हस्ताक्षर के लिए अटका हुआ है। बिल में हस्ताक्षर के लिए दबाव बनाने रायपुर में कांग्रेस 3 जनवरी मंगलवार को एक महारैली करने वाली है इस आयोजन में 1 लाख लोगों की भीड़ जुटाने की तैयारी की जा रही है । इसे कांग्रेस साल 2023 का सबसे बड़ा सियासी विरोध प्रदर्शन बता रही है। यह आंदोलन आरक्षण बिल की वजह से किया जाएगा।
कोरबा नगर पालिक निगम के सभापति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग प्रभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामसुंदर सोनी ने बताया कि इस रैली में भाग लेने के लिए कोरबा से कांग्रेसियों समेत विभिन्न समाज के लगभग 600 लोग जाने की तैयारी में है। रैली के बाद कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राजभवन जाकर बिल पर हस्ताक्षर करने ज्ञापन भी सौंपेगा।