कोरबा

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह : सड़क दुर्घटनाओं के बारें में लोगों को किया जा रहा है जागरूक

कोरबा, 11 जनवरी (ट्रैक सिटी न्यूज़) सड़क एवं राज्य मार्ग परिवहन मंत्रालय द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह को प्रतिवर्ष 11 जनवरी से 17 जनवरी तक मनाया जाता है यह कार्यक्रम पूरे 1 सप्ताह तक चलता है जिसके माध्यम से नागरिकों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जाता है।

भारत में आए दिन कोई न कोई सड़क दुर्घटना होती है जिसमें लोगों की मृत्यु होती है । एक आंकड़ों के अनुसार भारत में 4 से 5 फ़ीसदी पैसा सड़कों के निर्माण में लगाया जाता है इसके बाद भी दुर्घटना घटित हो जाती है। सड़क दुर्घटना का प्रमुख कारण यातायात नियमो एव सड़क सुरक्षा के निर्देशों का पालन नही करना, साथ ही तीव्र गति से वाहन चलाना, बिना हेलमेट के वाहन चलाना, चालक का ध्यान भटकना, असुरक्षित ओवर टेक करना,ओवर लोडिंग , सबसे ज्यादा मौत नशे में वाहन चलाने के कारण होता है।

यातायात पुलिस जिला कोरबा द्वारा मिशन रोड सेफ्टी को लेकर लगातार लोगो को जागरूक करने का काम करती आ रही है । इसी कड़ी में 11 से 17 जनवरी तक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बुधवार को गीतांजलि भवन में  कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया,साथ ही जागरूकता के लिये रैली निकाली गई जिसे पुलिस अधीक्षक ने हरि झंडी दिखा कर रवाना किया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 के तहत आयोजित कार्यक्रम में स्काउट गाइड के ट्रेनर और छात्रों द्वारा किस प्रकार से सड़क में घायल लोगो को सहायता दी जा सकती है उसका प्रदर्शन किया गया ।

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस एन केशरी , जिला शिक्षा अधिकारी जे पी भारद्वाज, अति पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा , कोतवाली प्रभारी रूपक शर्मा, सूबेदार भुनेश्वर कश्य्यप स्काउट गाइड के शिक्षक, जिला ऑटो संघ के अध्यक्ष गृजेश सिंह ,ऑटो चालक व मीडिया के साथी सहित एनएसएस और एनसीसी के छात्र उपस्थित रहे।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!