कोरबा/रमजान का महीना जब से शुरू हुआ है शहर की सबसे बड़ी मस्जिद जामा मस्जिद में हर रोजा रोजा इफ्तार का कार्यक्रम रखा जा रहा है। मेन रोड में या मस्जिद स्थित होने के कारण शहर के साथ-साथ बाहर के लोग भी यहां आते हैं इस बात को ध्यान में रखकर यहां की इंतजामिया कमेटी के द्वारा रोजा के पहले दिन से ही रोज इफ्तार का कार्यक्रम रखा जाये ताकि कोई भी रोजेदार इफ्तार कार्यक्रम से महरूम ना हो पाए। इस काम का जिम्मा यहां के नौजवान साथियों ने लिया और प्रतिदिन 300 से 350 सौ लोग यहां पर रोजा इफ्तार कार्यक्रम में शामिल होते हैं।