कोरबा

लगातार जारी विकास कार्यो की श्रृंखला में जुड़ी एक और महत्वपूर्ण कड़ी

शहर की सड़कों का हो रहा कायाकल्प, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया 03 करोड़ 25 लाख रू. की लागत वाली बीटी सड़कों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन

कोरबा,21 जनवरी (ट्रैक सिटी न्यूज़) नगर निगम कोरबा द्वारा लगातार किए जा रहे विकास कार्या विशेषकर सड़कों के निर्माण की श्रृंखला में आज एक और महत्वपूर्ण कड़ी जुड़ गई, शहर की सड़कों का कायाकल्प किया जा रहा है। राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने रेलवे स्टेशन रोड संजयनगर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में 03 करोड़ 25 लाख रूपये की लागत वाले बीटी सड़कां के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की गई तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति श्यामसुंदर सोनी, एम.आई.सी.के सदस्यगण, पार्षद व एल्डरमेनगण उपस्थित थे।
नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा कोरबा जोन के अंतर्गत सुनालिया चौक से सीतामणी तक तथा पं.रविशंकर शुक्लनगर जोन अंतर्गत मैगजीनभांठा से बिरसामुड़ा तक एवं बांकीमोंगरा जोन अंतर्गत विभिन्न स्थानों में 03 करोड़ 25 लाख13 हजार रूपये की लागत से बीटी सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। शुक्रवार को सुनालिया चौक से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित संजयनगर बस्ती में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान प्रदेश राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री  जयसिंह अग्रवाल ने इन महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया, उन्होने शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया तथा कार्ये को प्रारंभ कर पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य संपादन के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस मौके पर राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि कुछ वर्षो पूर्व कोरबा तथा उसके आसपास के क्षेत्र में सड़कों की हालत दयनीय थी, आवागमन अत्यंत कठिन एवं कष्टप्रद था किन्तु इन वर्षो में कोरबा शहर सहित विभिन्न उपनगरीय क्षेत्रों एवं अन्य शहरों को जोड़ने वाली सड़कों पर व्यापक रूप से कार्य किए गए हैं, जिन सड़कों का निर्माण अभी शेष है, उन पर भी कार्य चल रहा है, शीघ्र ही इन कार्यो को भी पूरा कर लिया जाएगा। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा व चिकित्सा आदि ऐसे क्षेत्र हैं, जिनकी सबसे ज्यादा आवश्यकता महसूस होती है, मुझे खुशी है कि इन सभी क्षेत्रों में नगर निगम कोरबा पूर्ण रूप से समस्याविहीन क्षेत्र बन चुका है, कोरबा शहर तथा उसके उपनगरीय क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कों पर कार्य किया जा रहा है, वहीं इन सभी क्षेत्रों व विषयों पर विगत 07-08 वर्षो में व्यापक पैमाने पर कार्य हुए हैं।
कोरबा के विकास में राजस्व मंत्री की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण – इस अवसर पर महापौर  राजकिशोर प्रसाद ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोरबा के सर्वागीण विकास में राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण रही है, आज कोरबा का जो विकसित स्वरूप हम देख रहे हैं, उसमें राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के योगदान को हम भूला नहीं सकते हैं। उन्होने कहा कि पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल के कार्यकाल में उन्हीं के मार्गदर्शन में ऐतिहासिक रूप से विकास कार्य हुए तथा आज भी उन्हीं के मार्गदर्शन व दिशा निर्देशन में विकास की यात्रा लगातार जारी है।
विकासपुरूष की भूमिका में राजस्व मंत्री – इस मौके पर सभापति श्यामसुंदर सोनी ने अपने  उद्बोधन में कहा कि राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल आज विकास पुरूष के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं, उनके प्रयासों से कोरबा नगर निगम क्षेत्र की बरसों पुरानी एवं बड़ी समस्या पेयजल की समस्या का सम्पूर्ण निदान किया गया, घर-घर मेंं बिजली पहुंचाई गई, निःशुल्क नल कनेक्शन लगाए गए, सड़कों का कायाकल्प किया गया, मेडिकल कालेज सहित चिकित्सा संबंधी व्यापक सुविधाएं मुहैया कराई गई तथा कोरबा के अंधोसंरचना विकास में ऐतिहासिक रूप से कार्य किए गए।

भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, सुखसागर निर्मलकर, पार्षद  दिनेश सोनी, संतोष लांझेकर, उर्वशी सुजीत राठौर, एल्डरमेन सनददास दीवान, बच्चू मखवानी, गीता गभेल, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया, कुसुम द्विवेदी, वरिष्ठ नागरिक मुरलीधर माखीजा, पूर्व नेताप्रतिपक्ष मुकेश राठौर, राकेश पंकज, सतेन्द्र वासन, द्रौपदी तिवारी, शशि अग्रवाल, ममता अग्रवाल, लक्ष्मी महंत, हलीम शेख, महेन्द्र निर्मलकर, नंदकुमार सिदार, राजू यादव आदि के साथ काफी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!