कोरबा

लायन की पाठशाला में पर्यावरण विषय पर उत्कृष्ट प्रस्तुति हेतु डॉ.नागेंद्र हुये सम्मानित।

 

कोरबा। लायंस क्लब 3233 सी की प्रथम कैबिनेट बैठक “निर्माण” में लायन राजेश चौरसिया द्वारा संचालित लायन की पाठशाला कार्यक्रम अंतर्गत पर्यावरण पर उत्कृष्ट प्रस्तुति हेतु लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के सचिव लायन डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा को लायन की पाठशाला के संचालक लायन राजेश चौरसिया ने प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित।*

विश्व की अग्रणी समाजसेवी संस्था लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा विभिन्न क्षेत्रों मे सेवा कार्य किये जाते हैं। उसी तारतम्य में लायन की पाठशाला का संचालन लायन राजेश चौरसिया द्वारा किया जा रहा है।जिसमें वे विभिन्न विषयों पर वैचारिक कार्यशाला का आयोजन कर सेवा कार्यों का और अधिक अच्छे ढंग से क्रियान्वयन कर सेवा कार्यों को गति देने के लिये लायन सदस्यों को प्रेरित करने का कार्य कर रहे हैं। इसी तारतम्य में 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर एक वैचारिक कार्यशाला का आयोजन लायन की पाठशाला में किया गया। जिसमें उत्कृष्ट प्रस्तुति हेतु लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के सचिव लायन डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा को होटल सेंटर पॉइंट बिलासपुर में आयोजित डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के कैबिनेट की प्रथम बैठक “निर्माण” में लायन की पाठशाला के संचालक लायन राजेश चौरसिया ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर लायन की पाठशाला के संचालक लायन राजेश चौरसिया के अलावा माइक्रो डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन पर्यावरण लायन छाया कटारिया, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल, एलसीआईएफ कोऑर्डिनेटर लायन प्रत्युस सक्सेना, बी.ओ.डी. मेंबर लायन नुसरत खान एवं अश्विनी बुनकर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!