कोरबा/ सीएसईबी चौकी में आज सुबह प्रार्थी ने चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि कल रात्रि घर जाते वक्त उससे पंप हाउस के तीन युवकों ने रास्ता रोककर गाली-गलौज ,विवाद कर उससे मोबाइल और 700 रुपये की लूट कर ली है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल सीएसईबी पुलिस हरकत में आई और कुछ ही घंटों में घटना को अंजाम देने वाले शिशुपाल गोड़, करण विश्वकर्मा,सागर चौहान को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से लूटे गये मोबाइल और रुपये को बरामद कर तीनों को रिमांड पर जेल भेजा दिया।