कोरबा/श्रीमती सविता शुक्ला पति विनोद कुमार शुक्ला उम्र 41 वर्ष निवासी राताखार कोरबा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 10 मई 2022 को अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर में ताला लगाकर रीवा गए हुए थे । जब दिनांक 16 मई 2022 को शादी समारोह से वापस घर राताखार आकर घर के ताला खोलने पर देखे की घर का दरवाजा में लगा ताला टूटा हुआ था अंदर का सामान बिखरा हुआ था छत की सीट टूटा हुआ था और घर के अलमारी का लॉक टूटा हुआ था ।अलमारी को चेक करने पर उसमें रखा लैपटॉप नहीं था घर के आस पास कुछ सामान नहीं मिला पास पड़ोसी चक्रेश कुमार तिवारी के दीवाल में लगे 02 सीसीटी वी कैमरा भी नहीं था कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना कारवाही में लिया जा कर चोरी गए सामान व आरोपी की तलाश की जा रही थी कि आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबिर लगाई गई थी राताखार मुखबिर से सूचना मिला की चिराग पमनानी उर्फ गोलू व एक अपचारी बालक राताखार का 01 नग लैपटॉप बेचने की फिराक पर है तत्काल कोतवाली पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर जाकर जाकरपूछताछ करने पर तथा आरोपी व अपचारी बालक के पास से 01नग लैपटॉप व 02नग सीसीटीवी कैमरा बरामद किया गया तथा अपना अपराध स्वीकार करने पर विधि अनुरूप गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में उपनिरीक्षक लालन पटेल, आरक्षक मनीष बघेल आरक्षक नवरत्न सिदार की विशेष सराहनीय भूमिका रही।।