कोरबा

लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की मनाई गई 72वीं पुण्यतिथि

कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज़। भारत के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 72वीं पुण्यतिथि जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय टी पी नगर कोरबा में मनाई गई। यहां कांग्रेसजनों ने सरदार पटेल की तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हे शत् शत् नमन किया।
भारत की आजादी के बाद विभिन्न रियासतों के भारत में विलय कराने की प्रक्रिया के साहसिक फैसले का स्मरण करते हुए महापौर राजकिशोर प्रसाद ने सरदार पटेल की निर्णय क्षमता को अद्भुत बताया। उन्होने बताया कि भारत के हित में काफी अच्छे कार्य सरदार पटेल की ओर से किये गये। इसी के आधार पर उन्हें लौह पुरुष की उपाधि हासिल हुई। वे अपने कार्यों के जरिए सदियों तक भारतीयों के मन मस्तिष्क में बसे रहेंगे। सभापति श्याम सुंदर सोनी ने कहा कि इतिहास में कई महापुरूष हुए हैं जिनमे वल्लभभाई पटेल का नाम लिया जाता है। उन्होने अपने प्रदर्शन से देश को काफी उंचाई दी। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व सभापति संतोष राठौर ने कहा कि सरदार पटेल ने गृह मंत्री की भूमिका में भारत के लिये अनेक शानदार कार्य किये और विदेशों में हमारे देश का मान बढ़ाया। कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करते हुए जिस तरह उन्होने अनेक राजेरजवाड़ो का विलीनीकरण भारतीय परिसंघ में कराया। वह अपने आप में महान कार्य था। इसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। इस अवसर पर जिला सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बंटी शर्मा, जिला कांग्रेस प्रवक्ता एवं कार्यालय महामंत्री सुरेश कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुन्ना साहू, पार्षद संतोष लांझेकर, एल्डरमेन रामगोपाल यादव, पूर्व पार्षद अविनाश राठौर, रामकुमार राठौर ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सरदार पटेल द्वारा देश हित में दिये गये योगदान का स्मरण किया।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!