रायपुर

विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने किया मितानिनों का सम्मान,

रायपुर/ट्रैक सिटी न्यूज़ । धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने मितानिनों का सम्मान किया।शुक्रवार को नगर पंचायत खरोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित मितानिन सम्मान समारोह में विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने मितानिन बहनों का श्रीफल साड़ी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मितानिनों का कार्य स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता हैं। मितानिन बहने निस्वार्थ भावना के साथ सेवा के लिए दिन और रात अपने पूरी मेहनत के साथ जच्चा और बच्चा को सेवा देने के लिए तत्पर रहती हैं उनके द्वारा बच्चों को टीका लगने से लेकर, गर्भवती महिलाओं की देखरेख करना, अस्पताल ले जाना, जच्चा-बच्चा को स्वस्थ रखने के लिए पोषण आहार संबंधी जानकारी देने का काम जिम्मेदारी से करती हैं और विशेषकर कोरोना काल के समय मितानिन बहनों का योगदान बहुत सराहनीय रहा है। जब लोग एक दूसरे से बचते थे उस समय मितानिन बहने लगातार अपनी सेवाएं दे रही थी और लगातार सराहनीय कार्य कर रही हैं।

 इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद देवांगन, नगर पंचायत उपाध्यक्ष पन्ना देवांगन, महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सरोजनी वर्मा, युवा कांग्रेस प्रदेश पूर्व महासचिव बबलू भाटिया, टोकेंद्र गायकवाड़, पार्षद सुरेंद्र गिलहरे, संत नवरंगे, अम्बिका बंछोर, धनेश राम वर्मा, गंगा वर्मा, लोकेश्वरी वर्मा, खुबी डहरिया सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं समस्त मितानिन सहित अन्य लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button