कोरबा (दीपका) :- आज मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर के द्वारा कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत ढुरेना (विजयनगर), देवरी, कसाई पाली, चाकाबुड़ा,जवाली,सिघांली, ढेलवाडीह, विजयपुर में कंबल का वितरण किया गया कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती शिवकला छत्रपाल कंवर( अध्यक्ष- जिला पंचायत कोरबा), रामकुमार सिंह(रामू)कंवर (पार्षद नगर पालिका परिषद दीपका), कुलदीप तिवारी(एल्डरमेन नगर पालिका दीपका),विजय भूषण पाल सिंह कंवर, विकास सिंह, नारायण बघेल, ठाकुर सिंह कंवर, भैया राम कंवर, शिवपाल चौहान, शिवदयाल कंवर, डॉ. विजय कुमार, विरेंद्र कुमार कंवर, पुरषोत्तम साहू, राम कृष्णा पाटले, एवं सभी ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच, सचिव एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।