कोरबा

विधायक सत्यनारायण शर्मा ने क्षेत्रवासियों को दी सौगात,

दतरेंगा में उच्चतर माध्यमिक शाला के लिए नवनिर्मित भवन एवं सड़क का लोकार्पण किया,

 

रायपुर -रायपुर ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न विकास के कार्य निरंतर चल रहे हैं इसमें विधायक की अहम भूमिका है विधायक के प्रयासों से यह कार्य हो पा रहे आज ग्राम दतरेंगा में उच्चतर माध्यमिक शाला के लिए नवनिर्मित भवन एवं सड़क का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक सत्यनारायण शर्मा के द्वारा किया जिसमें जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा विशेष रूप से मौजूद थे विधायक मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह भवन हमारे भविष्य की नींव रखने वालों के लिए है बच्चे ही हमारे आने वाले भविष्य हैं उनकी शिक्षा के लिए जितनी अच्छी व्यवस्था हो सके उतना हमको लाभ मिलेगा और वह नई ऊंचाइयों में पहुंचेंगे उनको एक अच्छी मुकाम हासिल होने पर उनका नाम तो होगा ही साथ ही साथ मात पिता और क्षेत्र का नाम भी रोशन होगा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कृषक कल्याण मंडल के सदस्य डेरहा राम साहू, उत्तरा भारती, जिला पंचायत सदस्य विनय गेन्डरे चंद्र कुमार ध्रुव विधायक प्रतिनिधि चित्रसेन डोमा सरपंच देव सिंह बघेल दतरेन्गा सरपंच कामराज साहू अश्वन लहरें ललित साहू भोलाराम साहू डॉक्टर गोपाल दीवान प्रह्लाद साहू धीरज मारकंडे जगमोहन रात्रे डॉ सिन्हा समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित थे

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button