गंभीर मामलों में लंबे समय से फरार वारंटी हुए गिरफ्तार
कोरबा (छ.ग.)/ पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा जिले में फरार स्थाई वारंटियों के गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए हैं । भोजराम पटेल के द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह एवं एसडीओपी कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी के पर्यवेक्षण में जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारियों द्वारा विगत 02 दिनों से विशेष अभियान चलाकर स्थाई वारंट का तामिली किया जा रहा है । कल दिनांक 12 फरवरी 2022 को चलाए गए अभियान में कुल 16 स्थाई वारंटों की तामिली हुई थी ,आज दिनांक 13 फरवरी को 46 स्थायी वारंट तामील हुए है इस प्रकार 2 दिनों में कुल 62 वारंट तामील हुए हैं । सभी स्थाई वारंटीयों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है ।