कोरबा (छ.ग.)/वैलेंटाइन डे के मौके पर सोमवार को पुलिस दिन भर गश्त करती रही वहीं देर रात तक सुरक्षा की दृष्टि से पार्क और सार्वजनिक स्थानों पर भी निगरानी रखी गई। कोतवाली निरीक्षक भावना खंडारे अपनी टीम के साथ पूरे शहर में गश्त करती देखी गई । उन्होंने बताया कि सखी योजना के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर महिलाओं की सुरक्षा पर जोर दिया जा रहा है।