मुंगेली

शासकीय कार्य के निर्वहन में लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले अधिकारी- कर्मचारी के विरूद्ध होगी कड़ी कार्रवाई

कलेक्टर डॉ. सिंह नेे दिए ग्राम पंचायतों के समस्त अभिलेखों को दुरूस्त करने तथा टी एल के सभी लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश
समय सीमा की बैठक सम्पन्न 

मुंगेली/कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने सोमवार को जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में अपने प्रथम साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने समय सीमा के लंबित प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों से वन-टू-वन जानकारी प्राप्त की और शीघ्र निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को कड़े और सख्त निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि आगामी माह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दौरा प्रस्वावित है। इस हेतु उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन गंभीरता से करने के निर्देश दिए। उन्होेंने मुख्यमंत्री श्री बघेल के प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम के पूर्व ही शासकीय कार्य के निर्वहन में लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले अधिकारी, कर्मचारियों को चिन्हांकित करने तथा उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने ग्राम पंचायतों के समस्त अभिलेखों के बारे में जानकारी प्राप्त की और समस्त अभिलेखों को शीघ्र दुरूस्त करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन मुख्यमंत्री कार्यालय, कलेक्टर जनदर्शन, पीजीएन, पीजी पोर्टल, आयुक्त कार्यालय से प्राप्त आवेदन पत्रों के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उन्होंने लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि गांवों की समस्याओं को नजदीक से जानने और उसका निराकरण के लिए अधिकारियों द्वारा शीघ्र गांवों का भ्रमण किया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा आयोजित अक्षय तृतीया पर्व को माटी पूजन दिवस के रूप में मनाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री के निर्देश के परिपालन में माटी पूजन दिवस मनाने के संबंध में की जा रही तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि जिले के सभी गौठानों में कल 03 मई को आयोजित अक्षय तृतीया के दिन को माटी पूजन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने भूमि व्यवस्थापन, चिट-फंड, स्वामी आत्मानंद विद्यालय, स्लम स्वास्थ्य योेजना, मुख्यमंत्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर, लोक सेवा केन्द्र, सी-मार्ट, राजीव गांधी युवा मितान क्लब का गठन, गौठान विकास एवं गोबर खरीदी, जल जीवन मिशन, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिीनिक योजना, सुपोषण अभियान, पेंशन प्रकरण, दिव्यांग मेडिकल प्रमाण पत्र, राशनकार्ड आदि  कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. सिंह ने जिले के अंतिम छोर पर बसे बैगा बाहुल्य ग्राम बिरारपानी में आयोजित जन चौपाल में ग्रामीणों द्वारा की गई मांग और समस्याओं के संबंध में जानकारी दी और उन्होंने ग्रामीणों द्वारा की गई मांग और समस्याओं का त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमित कुमार, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नवीन भगत सहित सभी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और सभी विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!