कोरबा

श्रमिकों के हितों के संवर्धन के लिए बनाए गए श्रम कानूनों का संयंत्र में हो पालन -आर सी चेट्टी

कोरबा । फेडरेशन 01 के साथ प्रबंधन की बैठक सम्पन्न
विगत दिनों पूर्व डी एस पी एम ताप विद्युत गृह में छत्तीसगढ़ विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन 01 के पदाधिकारियों एवं स्थानीय प्रबंधन की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें श्रमिकों के हितों के संवर्धन के लिए बनाए गए श्रम कानूनों का संयंत्र में पालन नहीं होने से श्रमिकों में बढ़ते आक्रोश को दूर करने का एवं श्रम कानूनों का कड़ाई से पालन किये जाने का संघ के महासचिव श्री आर सी चेट्टी जी ने प्रबंधन से अनुरोध किया और श्रमिकों के कानूनी अधिकारों जैसे – न्यूनतम वेतन, वेतन पर्ची, हाजिरी कार्ड, बोनस के लिए आवाज उठाने पर ठेकेदारों द्वारा द्वेषपूर्ण भाव रखते हुए किये जा रहे श्रमिकों की असंवैधानिक छंटनी पर तत्काल रोक लगाने की बात कही,जिस पर संयंत्र के मुखिया श्री एस के बंजारा ने संघ को आश्वस्त किया कि किसी भी श्रमिक की बिना उचित कारण के और असंवैधानिक छंटनी नहीं होगी इसके लिए संबंधित अधिकारियों एवं ठेकेदारों को सख्त हिदायत दी जाएगी तथा श्रम कानूनों का अनुपालन भी सुनिश्चित किया जाएगा।उन्होंने कार्य से निकाले गए श्रमिकों को पुनः कार्य पर रखने हेतु संबंधित ठेकेदारों को निर्देशित किया एवं निकाले गए महिला श्रमिक के पुनः नियोजन हेतु अधिकारियों की कमेटी बनाकर जल्द ही समस्या का निराकरण करने की बात कही।
इस बैठक में प्रबंधन की ओर से कार्यपालक निदेशक एस के बंजारा, अतिरिक्त मुख्य अभियंताओं में अंजना कुजूर(एस&एस पी),राजेश्वरी रावत(TSS),चंचल पैकरा(एस&एस सी),अधीक्षण अभियंता संचालन आशीष ब्रह्मभट्ट, अधीक्षण अभियंता सी एच पी सत्येंद्र सिंह,अधीक्षण अभियंता सुरक्षा आर पी टंडन,कार्यपालन अभियंता सिविल एम के वर्मा, वरिष्ठ कल्याण अधिकारी अजित तिर्की,कार्यालय सहायक 2 एस के डेविड, सिविल विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एम के वर्मा एवं के एल देवांगन कर्मचारी संघ की ओर से महासचिव आर सी चेट्टी,जोनल सचिव सरोज राठौर,क्षेत्रीय सचिव विजय पटनायक,शाखा अध्यक्ष पवन दास, सचिव घनश्याम साहू,कार्यकारी अध्यक्ष सुशांत कटकवार,उपाध्यक्ष होमन देशमुख एवं दर्शन रजक, विधिक सलाहकार के के साहू,ठेकेदार एवं ठेका श्रमिक उपस्थित रहे।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!