रायपुर/राजधानी के ग्राम टेकारी स्थित राम कुटीर परसूलीडीह में श्री सिधेश्वर हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा स्थापना महोत्सव का आयोजन दिनांक 7 मई से हुआ। जिसमे भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया कलश यात्रा में टेकारी ग्राम सहित राम कुटीर कालोनी हाऊसिंग की कालोनी क्लासिक सिटी के लोगो द्वारा सम्मलित होकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया,
आप को बतादें मंदिर का भव्यरुप देने के लिए कलश यात्रा का आयोजन किया गया दिनांक 8 मई रविवार को मंदिर में विधवत पूजा अर्चना कर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाएगा उसके बाद प्रसाद वितरण कर भंडारे का आयोजन किया जाएगा इस पूरे आयोजन को संचालित करने में ग्राम टेकारी के सरपंच खिलेंद्र वर्मा उर्फ दद्दू और समिति का बहुत बड़ा योगदान है आप को बताते चले कि टेकारी ग्राम से सड्डू को जोड़ने वाले मार्ग पर वर्षों पुराना हनुमान जी का मंदिर था जिसे समिति के लोगों ने टेकारी ग्राम के सरपंच खिलेंद्र वर्मा उर्फ दद्दू से चर्चा कर मंदिर को भव्य रुप दिया गया आज वही वर्षों पुराना हनुमानजी का मंदिर एक भव्यरुप ले लिया है।