बालको नगर । जिला स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 2022-23 खेल कैलेंडर सोपान क्रमांक 5 के तहत जिला शिक्षा अधिकारी जी पी भारद्वाज के कुशल मार्गदर्शन में एवं संयोजक प्राचार्य भूपेंद्र सिंह के संयोजक रत्व में जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के तहत आज दिनांक 6 अगस्त 2022 को डॉक्टर अंबेडकर स्टेडियम बाल्को नगर कोरबा में क्रिकेट बालक 14 वर्ष कबड्डी बालक बालिका 17 एवं 19 वर्ष कराते बालक बालिका 14 17 एवं 19 वर्ष तथा हॉकी बालक बालिका 19 वर्ष के पांचों विकासखंड से लगभग 500 विद्यार्थी खिलाड़ी गण उपस्थित हुए और संभाग स्तरीय बिलासपुर में दिनांक 10 अगस्त 2022 को होने वाले प्रतियोगिता के लिए 150 खिलाड़ियों का चयन किया गया आज के प्रतियोगिता को संपादित करने में जिला क्रीड़ा अधिकारी के आर टंडन,अनूप राय,प्रशांत तिवारी,महेश केवट,राघवेंद्र तिवारी,देवेंद्र महतो,नवल उपाध्याय,अजय दुबे,सावित्री डेटसेना,नलिनी मुले,कर्मिला टोप्पो,रंजीता सिंह,संदीप गौराहां,राजेश पांडे,ममता सिंह ठाकुर,सुमित सिंह,गोविंद यादव,चंद्रशेखर खांडे, प्रेरणा मुन्नी ,दिलशाद अली, विश्व धन सिंह, गोपाल दास महंत, मार्शल ऑफ सेरेमनी धनराज निर्मलकर ,नैतिक दास महंत, चितरंजन महंत ,प्रभात सिंह, महेंद्र चंद्रा ,महेंद्र पटेल, प्रताप दास महंत ,आकाश जांगड़े ,कुमारी रश्मि चौहान ,चांदनी धुर्वे ,चित्रलेखा कंवर ,सिम्मी साहू, मनीषा दास का सहयोग सराहनीय रहा।
Leave a Reply