कोरबा-: छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंवर सिंह निषाद आज जांजगीर-चांपा जिले के धार्मिक नगरी शिवरीनारायण होते हुए कोरबा पहुचेंगे.. कुंवर सिंह निषाद के प्रोटोकॉल अनुसार बिलासपुर शिवरीनारायण होते हुए कोरबा प्रस्थान कर रात्रि विश्राम पंचवटी में करेंगे..
वे कल सुबह 11 बजे कोरबा जिले के समाज प्रमुखों व पदाधिकारीयों से मिलकर सामाजिक चर्चाएं करेंगे..आगमन की तैयारी कोरबा जिला निषाद समाज कर रही है …उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ शासन में मछुआ कल्याण बोर्ड की सदस्य श्रीमती अमृता निषाद ने दी है…