कोरबा

सट्टा खिलाने वाला सटोरी चढ़ा कोतवाली पुलिस के हत्थे

2 नग मोबाइल, 17670 रुपये नगद जप्त

कोरबा/पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के द्वारा जिला में अवैध जुआ/सट्टा खेलने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु सर्व थाना / चौकी प्रभारीगणों को निर्देशित किया गया है, आदेश के परिपालन में क्षेत्र में मुखबिर को सक्रिय किया गया है। विगत कुछ दिनों से मुखबिर से सूचना मिल रहा था कि आज दिनांक 20.04.22 को पुराना बस स्टैंड कोरबा में एक व्यक्ति कुछ लोगों को इकट्ठा कर सट्टा पट्टी से रुपए पैसों का दाव लगाकर हार जीत का सट्टे का खेल खेला और खेल रहा है की सूचना पर थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुराना बस स्टैंड कोरबा में पुलिस टीम गठित कर तस्दीक एवं रेड कार्यवाही हेतु भेजा गया । द्वारा मुखबीर के बताए अनुसार जाकर घेराबंदी कर रेड किया गया ।लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था। पुलिस को आते देख सभी तितर-बितर हो कर भाग गए एवं एक आदमी पकड़ में आया जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम मोहम्मद इशाक कुरेशी उर्फ निक्की पिता स्वर्गीय इस्माइल कुरेशी उम्र 38 वर्ष निवासी मदीना मस्जिद के पास पुरानी बस्ती कोरबा का होना बताया गया जिनके कब्जे से हाथ पेन से लिखा 08 नग सट्टा पट्टी, कैलकुलेटर, 02 नग मोबाइल एव ₹17670 हरा रंग के थैले में मिला जिसे मुताबिक जब्ती पत्रक के समक्ष गवाह के जप्त कर धारा 04 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक रामेंद्र सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक लालन पटेल, आरक्षक रोहित राठौर, गगन जायसवाल की सराहनीय भूमिका रही

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!