कोरबा

सट्टा पट्टी के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार

आरोपीगणों से लगभग 40,000 का सट्टा पट्टी व 8725/- नगद जप्त

 

पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल व अति पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के द्वारा जिले में अवैध जुआ सट्टा, शराब अन्य अवैध गतिविधियों पर रोकथाम करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये है । जिसके परिपालन में नगर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी के हमराह अवैध जुआ, सट्टा, शराबखोरी की रोकथाम हेतु थाना बालकोनगर में सायबर सेल व थाना स्टाफ के साथ विशेष टीम गठित किया गया है।

इसी क्रम में दिनांक 07.01.2022 को थाना बालको क्षेत्र के अलग अगल जगहों पर सट्टा खिलाने की सूचना पर सायबर सेल तथा थाना बालको नगर की विशेष टीम को रवाना किया गया था। मुखबिर सूचना के आधार पर सिविक सेंटर बालको, गायत्री मंदिर भदरापारा गेट, तथा बस स्टैण्ड में सट्टा खिला रहे 3 व्यक्ति 01. नरेन्द्र चौहान 02. अनूप चौधरी 03. रमेश साहू को सट्टा पट्टी के साथ घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनके पास से कुल 8725 रूपये नगदी व लगभग 40,000 रूपये के सट्टा पट्टी बरामद किया गया है। आरोपीगणों के विरूद्ध थाना बालकोनगर में धारा 4 क जुआ अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है तथा पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!