कोरबा

सतनामी समाज कोरबा का आपसी सहमति से चुनाव सम्पन्न

पहली बार निर्विरोध चुने गए सभी पदाधिकारिगण

 

कोरबा – कोरबा सतनामी कल्याण समिति कोरबा की आगामी तीन वर्ष के लिए प्रबंध कार्यकारणी की आपसी सहमती से सभी पदों के लिए 7 और 9 अक्टूबर रविवार को सतनाम प्रांगड़ भवन में मुख्य चुनाव अधिकारी लालसाय मिरी सहायक चुनाव अधिकारी अधिवक्ता निर्मल किरण और घनश्याम पाटले ने संपन्न कराया।
कोरबा सतनामी कल्याण समिति कोरबा पंजीयन क्रमांक 2730 की प्रबंध कार्यकारणी सदस्यों का रविवार को आम सहमति के माध्यम से सतनाम प्रांगण भवन टीपी नगर में चुनाव सम्पन्न हो गया है। प्रबंध कार्यकारणी के चुनाव में सभी पदों के लिए 5 से 7 उम्मीदवार सामने आए थे। सहसचिव सत्येन्द्र डहरिया के नाम का समर्थन देते हुए नरेन्द्र रात्रे ने आम सहमति बनाई। सभी पदों के उम्मीदवारों ने आपसी सामंजस्य स्थापित किया गया।सभी लोगो ने एक दूसरे को समर्थन दिया और सर्व सम्मति से वरिष्ठ सदस्य यूआर महिलाँगे को अध्यक्ष चुना गया।उपाध्यक्ष पद के लिए विजय दिवाकर, सचिव में जी एल बंजारे , कोषाध्यक्ष अनिकेत पाटले और छै कार्यकारणी सदस्यों में विनोद डहरिया , रामचंद्र पाटले , दयाराम बघेल , विजय आदिले , धर्मेन्द्र कोशले और त्रिवेन्द्र आदिले को चुना गया । सतनामी समाज के निर्विरोध चुनाव संपन्न कराने में पत्रकार नरेन्द्र रात्रे ने महती भूमिका निभाई और लोगो को समझाया गया। समाज के सभी लोगो की उपस्थिति में आम सहमति के माध्यम से पहली बार निर्विरोध चुनाव अधिकारियों ने संपन्न कराया। समिति के पूर्व अध्यक्ष एसके बंजारा ने निर्विरोध चुने गए सभी पदाधिकारियों को बधाई दी और आगे सामाजिक हित में काम कर समाज को आगे बढ़ाने की अपील की हैl बैठक में के पी पाटले , आर पी खांडे,आर पी टंडन,नारायण लाल कुर्रे, स्याम नगर के अध्यक्ष एस आर भारती , मुरारी लाल कुर्रे ,प्रशांत डहरिया ,बी एल रात्रे एन टी पी सी ,मिथलेश डहरिया ,हरदास कोसरिया ,एस आर अंचल ,ए डी जोशी बालको ,सुनील पाटले,पुष्कर आदिले , रामचंद्र पाटले ,वीरेंद्र टंडन , आर एल जांगड़े जयराम बंजारे बी आर सुमन ,के आर डहरिया ,जगमोहन पाटले ,बी आर बाघमारे , जे के लहरे ,संतदास दिवाकर , के आर डहरिया , आर डी भारद्वाज,श्रीमती सुनीता पाटले,श्रीमती रामबाई ,मीना लहरे,लाखन सिंह डहरिया,सुमन खांडे, लक्ष्य चतुर्वेदी सहित समाज के अन्य सदस्य बैठक में शामिल हुए। उक्त जानकारी मुख्य चुनाव अधिकारी लाल साय मिरी सहायक चुनाव अधिकारी अधिवक्ता निर्मल किरण ,घनस्याम पाटले एवं समिति के सचिव जीएल बंजारे ने दिया है ।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button