कोरबा (ट्रैक सिटी) नगर पालिका निगम कोरबा के सभापति नूतन सिंह ठाकुर ने अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस (मई दिवस) के अवसर पर श्रमवीरों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर सभापति श्री ठाकुर ने सभी श्रमिकों के सुखमय और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।सभापति नूतन सिंह ठाकुर ने कहा है कि एक मई को हर साल हम मेहनतकश श्रमिकों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए मजदूर दिवस मनाते हैं। यह श्रमिकों की मेहनत और समर्पण के सम्मान का दिन है। सभापति श्री ठाकुर ने कहा है कि श्रमिक हमारे समाज का अभिन्न अंग और विकास की आधारशिला हैं। छत्तीसगढ़ सरकार श्रमिकों सहित सभी जरूरतमंद लोगों के विकास का हरसंभव प्रयास कर रही है।
