Picsart_23-08-14_21-05-38-730
Picsart_23-08-13_21-40-02-120
Picsart_23-08-14_21-07-25-161
Picsart_23-08-14_21-18-06-032
Picsart_23-08-13_21-30-17-282
Picsart_23-08-13_21-30-50-235
Picsart_23-08-14_21-03-56-678
Picsart_23-08-13_21-38-41-599
जांजगीर-चाँपा

समय पर उपस्थिति और प्रकरणों पर कार्यवाही ही समस्या का है समाधान : तारन प्रकाश सिन्हा

कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की ली बैठक, की कार्यों की समीक्षा और एक्टिव रहने के दिए निर्देश

जांजगीर-चाँपा। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज राजस्व विभाग के कार्यों की लंबी समीक्षा की। उन्होंने जिले में राजस्व अधिकारियों एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया कि आपका व्यवहार और कार्य कुशलता ही आपकी उपलब्धि है। आप मुख्यालय में उपस्थित होकर प्रतिदिन कार्यों की समीक्षा करें। प्रकरणों पर कार्यवाही करें। इससे आपके अधीनस्थ भी कार्य करेंगे और आम जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण भी हो जाएगा। कलेक्टर ने सख्त हिदायत दी है कि आमनगरिको को राजस्व प्रकरण के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े।

Picsart_23-08-13_21-35-48-361
IMG-20230813-WA0929
Picsart_23-08-13_21-41-01-445
Picsart_23-08-13_21-41-01-445
Picsart_23-08-14_21-04-48-685
Picsart_23-08-14_21-13-52-443
Picsart_23-08-14_21-09-30-601
Picsart_23-08-14_21-08-43-471

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेते हुए कलेक्टर श्री सिन्हा ने अविवादित, विवादित नामांतरण, बटवारा,सीमांकन, डाइवर्सन, वृक्ष कटाई हेतु प्राप्त आवेदनों का निराकरण, भूमि आबंटन, जाति, निवास,आय प्रमाणपत्र, पटवारी की उपलब्धता और अभिलेख दूरस्तीकरण, भू-राजस्व वसूली, भू-अर्जन प्रकरणों का मुआवजा भुगतान की स्थिति, भू-अर्जन प्रकरणों के लंबित प्रकरणों की जानकारी की विस्तार से समीक्षा की।

Picsart_23-08-14_21-11-15-232
Picsart_23-08-14_21-06-43-271
Picsart_23-08-13_21-48-28-879
Picsart_23-08-13_21-49-28-835
Picsart_23-08-13_21-50-14-408
Picsart_23-08-13_21-52-04-459
Picsart_23-08-13_21-51-15-558
Picsart_23-08-13_21-52-58-128

कलेक्टर ने जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों, अभियान चलाकर जाति प्रमाणपत्रों का निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने भू-अर्जन के प्रकरणों में समय पर मुआवजा, लम्बित प्रकरणों पर कार्यवाही, राजस्व पुस्तक परिपत्र अंतर्गत पीड़ित परिवारों की जांच कर राशि उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।

बाढ़ से बचने अलर्ट रहे

कलेक्टर ने बारिश के साथ नदी-नालों के उफान पर होने और बाढ़ की स्थिति निर्मित होने पर बचाव के लिए सभी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उन्होंने आपदा प्रबंधन व राहत बचाव दल के साथ समन्वय बनाने,आसपास के गोताखोरों की सूची रखने, बोट की व्यवस्था तथा वर्षा मापी यंत्र के संबंध में निर्देश दिए।

मुख्यालय पर पटवारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराए

कलेक्टर ने एसडीएम,तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया कि वे आम जनता की समस्याओं का निराकरण करे। पटवारियों की उपस्थिति उनके मुख्यालयों में कराए और सप्ताह में एक दिन अपने कार्यालय बुलाकर जाँच संबंधित प्रकरण पर प्रतिवेदन जरूर लें। कलेक्टर ने सभी को हिदायत भी दी है कि वे स्वयं दौरे पर आएंगे और प्रकरणों की जांच में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करेंगे। कलेक्टर ने काम नहीं करने वाले पटवारियों पर कार्यवाही और बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित करने के भी निर्देश दिए।

शासन की योजनाओं को फील्ड पर जाकर देखे

कलेक्टर श्री सिन्हा ने एसडीएम,तहसीलदारों को निर्देशित किया कि शासन की योजनाओं को फील्ड पर जाकर देखे। राशन दुकानों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, अस्पतालों,आश्रम-छात्रावासों में जाए। गाँव के कोटवारों से संपर्क में रहे। इससे शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में आसानी तो होगी ही साथ ही जरूरतमंदों को लाभ भी मिल पायेगा।

कोविड नियंत्रण के लिए टीकाकरण अभियान चलाए

कलेक्टर श्री सिन्हा ने कोविड-19 की संख्या को देखते हुए सभी राजस्व अधिकारियों को सतर्क और सावधान रहने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य अमले के साथ मिलकर 18 से अधिक उम्र वाले, दूसरे डोज़ नहीं लगाए लोगो के साथ बूस्टर डोज के लिए पात्र लोगो को टीकाकरण का अभियान चलाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कोरोना नियंत्रण के उपाय के लिए स्वच्छता, मास्क को अपनाने और जागरूकता फैलाने के भी निर्देश दिए।

स्वामी आत्मानन्द स्कूलों की जाँच के दिए निर्देश

कलेक्टर ने जिले के स्वामी आत्मानन्द शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में आपूर्ति किए गए सामग्रियों की सत्यापन करने, शिक्षकों और पालकों से चर्चा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने चिटफंड कम्पनियों से निवेशकों को राशि दिलाने की दिशा में कार्य करने के भी निर्देश दिए।

+ posts
Picsart_23-08-13_22-04-57-870
Picsart_23-08-13_22-05-42-244
Picsart_23-08-13_22-06-33-586
Picsart_23-08-13_22-08-29-595
Picsart_23-08-13_22-09-01-304
Picsart_23-08-13_22-10-12-249
Picsart_23-08-13_22-11-45-898
Picsart_23-08-13_22-10-56-473
Picsart_23-08-13_22-13-07-228
IMG-20230814-WA1077
IMG-20230814-WA1081
Picsart_23-08-13_21-54-00-658
Picsart_23-08-13_21-55-34-561
Picsart_23-08-13_21-56-10-276
Picsart_23-08-13_21-57-28-265
Picsart_23-08-13_21-58-16-678
IMG-20230814-WA1070
Picsart_23-08-13_22-00-18-161
Picsart_23-08-13_22-02-01-456
Picsart_23-08-13_22-03-22-206
Picsart_23-08-13_22-04-24-845
Back to top button
error: Content is protected !!