कोरबा/ 14 मार्च 2022 को जैन पब्लिक स्कूल गोढ़ीमें समर कैंप के अंतर्गत शिक्षा खेल , किकबॉक्सिंग मार्शल आर्ट , डांस ,म्यूजिक ,आर्ट & क्राप्ट ,आर्चरी, पॉट पेंटिंग नृत्य एवं विभिन्न पाठ्य तर गतिविधियों से संबंधित समर कोर्स का विधिवत उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ मुख्य अतिथि प्यारेलाल चौधरी जिला क्रीड़ा अधिकारी, कार्यक्रम के प्रमुख अभ्यागत रश्मि शर्मा, प्राचार्य स्मिता वी नायर एवं सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी के आर टंडन के उपस्थिति में संपन्न हुआ। उक्त समर कैंप 14 मार्च से 30 मार्च तक जैन पब्लिक स्कूल गोढ़ी में व्यायाम शिक्षक अजीत शर्मा एवं शिक्षाविदों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जावेगा कुमारी अरुणा महिलांगे ने मंच का सफल संचालन किया इस अवसर पर जैन पब्लिक स्कूल के समस्त स्टाफ शिक्षक शिक्षिकाओं तथा भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Leave a Reply