अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से संबद्ध कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने यूनिसेफ की ओर से प्रायोजित ब्लू ब्रिगेड फेस– 2 अभियान के तहत गोद ग्राम पाली में दिवा शिविर का आयोजन किया। रासेयो जिला संगठक वाय के तिवारी के नेतृत्व में वरिष्ठ स्वयंसेवक जयप्रकाश पटेल, शनिदेव खूटे, प्रियंका यादव, पूजा गुप्ता आदि ने ग्राम के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को कोविड नियमो की जानकारी व सुरक्षा का पालन करते हुए बच्चों को बालभाषा, गिनती तथा पहाड़ा का अभ्यास कराया। बच्चों को यह समझाया गया कि समवेत स्वर में पाठ जल्दी याद होता है इसका लाभ बच्चों को मिलना चाहिए।
स्वयंसेवकों ने बच्चों को बाल अधिकार के अंतर्गत बच्चों के सीखने की प्रवृत्ति को विकसित करते हुए कविताएं, प्रेरक कहानियां आदि सुनाई, तदुपरांत उन्हें साथ लेकर जल – थल, कितने भाई कितने, फुगड़ी, कबड्डी, रेलगाड़ी आदि ग्रामीण खेलों का अभ्यास कराते हुए उनमे नेतृत्व कौशल, शारीरिक स्फूर्ति व चैतन्यता भरने का प्रयास किया।
कॉपी पेन वितरित किया —
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर के मार्गदर्शन में ग्राम के प्राथमिक विद्यालय व पडनिया के मिडिल स्कूल में अध्ययन करने वाले पाली के 15 बच्चों को कॉपी व पेन वितरित किया गया ताकि बच्चे विद्यालय बंद होने की अवस्था में अपने घर में रह कर पढ़ाई – लिखाई का नियमित अभ्यास कर अपने आप को सक्रिय बनाए रखें तथा शिक्षा से जुड़ें रहें।
दिवा शिविर के आयोजन में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी छात्र इकाई जी एम उपाध्याय, छात्रा इकाई श्रीमती प्रीति द्विवेदी, पंच इंद्रपाल सिंह कंवर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती लीलाबाई यादव, करन सारथी, कौशल्या केवट, रासेयो स्वयंसेवक भगवती पटेल, नाइसा सारथी, कल्पना यादव, पायल यादव, मुस्कान केवट आदि की सक्रिय भूमिका रही।