कोरबा / कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने निजी अस्पताल में पहाड़ी कोरवा महिला की मौत को गंभीरता से लेते हुए रिफर करवाने वाले लोगों की शिकायत के लिए फोन नंबर जारी करने के निर्देश दिए हैं। इसी तारतम्य में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राइवेट अस्पतालों में झांसा देकर मरीज रिफर करवाने वाले लोगो की शिकायत के लिए फोन नंबर जारी कर दिया गया हैं। नागरिक ऐसे लोगों की सूचना डॉ राकेश अग्रवाल के मोबाइल नंबर 9788514400, डॉ रविकांत जाटवर के मोबाइल नंबर 7583828824 और डॉ गोपाल कंवर के मोबाइल नंबर 9827195979 पर दे सकते हैं। सीएमएचओ डॉ. बी. बी. बोडे ने बताया कि नागरिकगण सरकारी अस्पताल से प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने का झांसा देने वाले लोगों के खिलाफ इन नंबरों पर शिकायत कर सकेंगे। शिकायत सही पाए जाने पर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जिले वासियों के स्वास्थ्य जांच और इलाज के लिए जिला अस्पताल सहित जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने लोगों से प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करने का झांसा देने वाले लोगों की शिकायत दिए गए फोन नंबर पर करने की अपील की है।