रायपुर

सर्व समाज की गिरौदपुरी धाम पदयात्रा हुई शुरू

पहले दिन बाबा अमरदास धाम बाराडेरा पहुंची पदयात्रा

 

रायपुर/ट्रैक सिटी न्यूज़। गिरौदपुरी धाम पदयात्रा शुरू हो गई है इसकी शुरुआत सेजबहार सतनाम भवन से विधिवत पूजा अर्चना के बाद की गई। यह पदयात्रा सर्व समाज छत्तीसगढ़ के द्वारा निकाली जा रही है। जिसमें रायपुर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा प्रमुख रूप से शामिल है। यह पदयात्रा 6 दिनों तक चलेगी। रोजाना कम से कम पदयात्री 25 से 30 किलोमीटर की यात्रा तय करेंगे।कल यात्रा प्रातः 7 बजे प्रारंभ हुई पहले दिन सतनाम सेजबहार, डुंडा, कमल विहार, देवपुरी, केनाल रोड ,शंकर नगर, लोधी पारा, मोवा, सड्डू, शांति सरोवर, कचना तुलसी होते हुए बाबा अमरदास धाम बाराडेरा पहुंची वही विभिन्न स्थानों पर पदयात्रा का जोरदार स्वागत आम नागरिकों के द्वारा किया गया जगह जगह पदयात्रा की आरती की गई वही पुष्प वर्षा भी हुई।

आस्था व विश्वास के इस पदयात्रा में पहले दिन ही सैकड़ों लोग जुड़ते नजर आए आगे धीरे-धीरे और बढ़ सकती है। पहले दिन पदयात्रा सेजबहार से बाबा अमरदास धाम बाराडेरा तक की गई तत्पश्चात रात्रि विश्राम बाराडेरा धाम में ही किया गया ।उसके बाद आज दूसरे दिन की पदयात्रा बाराडेरा धाम से शुरू हुई।इस यात्रा में यह संदेश देने का प्रयास किया जाएगा की सभी मानव एक समरूप है और समाज को नशा से जितना दूर हो सके रहना चाहिए तभी उन्नति व प्रगति संभव है। पदयात्रा में प्रमुख रूप से जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा, धरसीवा विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा , अध्यक्ष छत्तीसगढ़ युवा अश्विन बबलु त्रिवेद ,सोलकी ,जनपद अध्यक्ष उत्तरा कमल भारती,जिला पंचायत अध्यक्ष डोमश्वरी वर्मा,जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष उधोराम वर्मा ,जनपद सदस्य ऊषा जांगड़े ,लोकेश्वरी, अध्यक्ष सर्व छत्तीसगढ़िया समाज रमेश यदु,दोंदे खुर्द सरपंच अम्मी रेड्डी ,कृपा निषाद ,उबारन दास,ईश्वर बंजारे,डा पात्रे,आनंद रात्रे,मोहित घृतलहरें, जितेंद्र आजाद, लोकेश, केशव,गंगाधर ,रमेश सोनी, मुकेश साहु, ऋषि बारले, आकाश शर्मा, राजा बंजारे,सहदेव व्यवहार,नानु ठाकुर,भरत छुरा,तीरथ साहु, गोपाल, विजय टडन,हेमंत पटेल, पप्पू बंदे,विकास,लाभुधीवर, क्षत्रपाल,वेदु साहु,अमजद, सजमन, गोलु मिश्रा,मोहम्मद,अशोक सिंहा, पप्पू बंजारे, जयंत साहु, सुमन तिवारी, भागबली सोनवानी, नारायण कुर्रे, दिनेश ठाकुर, अनिल चेलक, जागेश्वर कुर्रे, चैत साहु आदि शामिल थे।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button