Uncategorized

निशुल्क मधुमेह, ब्लड प्रेशर, जांच चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर 12 जनवरी को

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित छत्तीसगढ प्रांत के ख्यातिलब्ध चिकित्सक नाड़ीवैद्य डॉ.नागेन्द्रनारायण शर्मा अपनी चिकित्सकीय सेवायें प्रदान करेंगे।

 

कोरबा (ट्रैक सिटी) 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पतंजलि आरोग्य केंद्र मरवाही, शिवम मेडिकल मरवाही एवं लायंस क्लब एवरेस्ट के तत्वाधान में इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंसक्लब्स डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट अवेयरनेस ऑफ डायबिटीज के अंतर्गत “चलो आयुर्वेद की ओर” मिशन के तहत निशुल्क मधुमेह, ब्लड प्रेशर, जांच चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर दिनाँक 12 जनवरी  2024 शुक्रवार को पतंजलि आरोग्य केंद्र, शिवम मेडिकल मरवाही में प्रातः 10 से 2 बजे तक आयोजित है।शिविर के विषय मे पतंजलि आरोग्य केंद्र, शिवम मेडिकल मरवाही के संचालक जोखुलाल गुप्ता ने बताते हुए कहा कि इस शिविर में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित छत्तीसगढ प्रांत के ख्यातिलब्ध चिकित्सक नाड़ीवैद्य डॉ.नागेन्द्रनारायण शर्मा जो कि स्वयं हजारों रोगियों की चिकित्सा का प्रत्यक्ष प्रायोगिक 15 वर्षों से अधिक का चिकित्सकीय अनुभव रखते हैं अपनी चिकित्सकीय सेवायें प्रदान करेंगे। शिविर मे मधुमेह रोगियों की रक्त शर्करा की जांच निःशुल्क करने के साथ-साथ शुगर की परीक्षित औषधि भी निशुल्क दी जाएगी। साथ ही शिविर में आये मरीजों को स्वास्थ्य से संबंधित उपयोगी स्वास्थ्य पत्रिका भी निशुल्क प्रदान की जायेगी। पतंजलि आरोग्य केंद्र, शिवम मेडिकल मरवाही के संचालक जोखुलाल गुप्ता ने अंचलवासियों से इस निशुल्क मधुमेह जांच, चिकित्सा,परामर्श एवं उपचार शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!