कोरबा (कनकी)/ आज दिनांक 11.02.2022 को करतला विकासखंड के ग्राम कनकी में जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल प्रदाय योजना का शिलान्यास सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत द्वारा किया गया गया l इस अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद , सभापति श्याम सुंदर सोनी, सूरज महंत, ज़िला कांग्रेस कमेटी (शहर) अध्यक्ष सपना चौहान,जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष(ग्रामीण) सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, सहायक अभियंता आदित्य प्रताप, उषा तिवारी, अर्चना उपाध्याय, रश्मि सिंह, सरपंच,पंच,ग्राम के विद्यालय के विद्यार्थी, विभागीय उप अभियंता सत्यनारायण, गुरुदेव,श्री राठौर सरपंच, पंच एवं अन्य ग्रामवासीयों के साथ शामिल हुआ ।
l इस अवसर पर सहायक अभियंता आदित्य प्रताप द्वारा योजना का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया एवं ग्राम वासियों को कार्य के दौरान प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों की फ्लो कंट्रोल वाल्व ,कम अपोजिट पाइप इत्यादि की विस्तृत जानकारी प्रदान की गईl