कोरबा

साढे़ 05 करोड़ रू. के विकास कार्यो की स्वीकृति दी एम.आई.सी. ने

महापौर राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता एवं आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय की उपस्थिति में सम्पन्न हुई मेयर इन काउंसिल की बैठक

नगर पालिक निगम कोरबा की मेयर इन काउंसिल के द्वारा आज सम्पन्न अपनी बैठक में निगम के रिक्त भूखण्डो के व्ययन, लीज नवीनीकरण, साढे़ 05 करोड़ रूपये के विभिन्न विकास कार्यो के साथ-साथा विभिन्न नगर पालिक सेवाओं व आमजनता से जुड़ी सुविधाओं से संबंधित विविध प्रस्तावों को अपनी स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही महापौर राजकिशोर प्रसाद ने निगम के विभिन्न विकास व निर्माण कार्यो, नागरिक सेवाओं से संबंधित कार्यो की कार्यप्रगति की समीक्षा की तथा  आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।
नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित सभाकक्ष में आज महापौर राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता एवं आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय की उपस्थिति में निगम की मेयर इन काउंसिल की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान निगम से जुड़े विभिन्न कार्यो को एम.आई.सी.द्वारा अपनी स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक के दौरान नगर पालिक निगम कोरबा के विभिन्न विषयों यथा  पं.रविशंकरशुक्ल नगर विस्तार कोरबा स्थित रिक्त भूखण्डों के व्ययन, लीज नवीनीकरण, लगभग साढे़ 05 करोड़ रूपय के विभिन्न विकास व निर्माण कार्यो, निगम के विभिन्न निर्माण कार्यो हेतु वार्षिक दर निर्धारणन, मेजर  ध्यानचंद चौक से गोपालपुर तक सड़क निर्माण के संबंध में पेयजल वितरण पाईप लाईनों के विस्थापन कार्य सहित विभिन्न नागरिक सेवाओं व सुविधाओं से जुडे़ कार्येा पर मेयर इन काउंसिल द्वारा आवश्यक स्वीकृतियांॅ प्रदान की गई।
निगम कार्यो की समीक्षा की- बैठक के दौरान महापौर राजकिशोर प्रसाद ने निगम के विभिन्न विकास व निर्माण कार्यो, नागरिक सेवाओं व सुविधाओं से जुडे़ कार्यो, पानी, बिजली, साफ-सफाई आदि से जुड़े कार्यो की कार्यप्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होने विकास व निर्माण कार्येा में आवश्यक तेजी लाने, प्रस्तावित कार्यो की निविदा आदि की प्रक्रिया समयसीमा में पूरी करने, प्रगतिरत निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने तथा समयसीमा में उन्हें पूरा करने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। महापौर श्री प्रसाद ने निगम की सड़क रोशनी व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था व साफ-सफाई कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाने के संबंध में भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, अमरजीत सिंह, कृपाराम साहू, सुनील पटेल, पालूराम साहू, प्रदीप जायसवाल, मस्तुल सिंह कंवर, फूलचंद सोनवानी, सुखसागर निर्मलकर, सपना चौहान, सुनीता राठौर, रोपा तिर्की, अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, अधीक्षण अभियंता एम.के.वर्मा एवं मनोज सिंह ठाकुर, उपायुक्त एवं निगम सचिव पवन वर्मा, उपायुक्त बी.पी.त्रिवेदी, जोन कमिश्नर ए.के.शर्मा, आर.के.माहेश्वरी, एम.एन.सरकार, विनोद शांडिल्य, अखिलेश शुक्ला, भूषण उरांव, तपन तिवारी, एन.के.नाथ, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, संपदा अधिकारी श्रीधर बनाफर, रामेश्वर सिंह कंवर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!