कोरबा/ट्रैक सिटी- कोरबा ज़िले में सोमवार को स्कूली बच्चों के टीकाकरण के पहले दिन ही 14 हज़ार 404 विध्यर्थियो को कोविड से बचाने टीका लगाया गया। कल कोरबा और कटघोरा के नगरीय इलाक़ों में 4007, कोरबा विकासखंड में 1391, करतला विकासखंड में 2594,कटघोरा विकासखंड में 2376, कोरबा विकासखंड में 1391, पाली में 2021 और पौड़ी उपरोडा विकासखंड में 2015 स्कूली बच्चों को कोरोना का टीका लगाया गया।