नाबालिक छात्र छात्राओं को वाहन चलाकर स्कूल नहीं आने की दी गई हिदायत
स्कूल के शिक्षकों को स्कूल आने-जाने के दौरान हेलमेट पहनने एवं वाहन के साथ आवश्यक दस्तावेज रखने की दी गई समझाईश
बच्चों को वाहन नहीं देने एवं छात्र/छात्राओं को अभिभावक द्वारा स्कूल छोड़ने हेतु निर्देशित किया गया।
जांजगीर-चांपा ।दिनांक 13.07.22 को नाबालिक छात्रों द्वारा वाहन चलाते पाये जाने पर 08 प्रकरणों में कुल 16 हजार शमन शुल्क वसूल किया गया
स्कूली छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी से अवगत कराया गया एवं उनके अभिभावको को भी यातायात नियमों की जानकारी देने हेतु समझाईश दिया गया।।
यातायात जागरूकता कार्यक्रम में सूबेदार सिद्धार्थ शुक्ला एवं यातायात शाखा के अधिकारी/कर्मचारीगण, स्कूल के शिक्षक एवं छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे