जांजगीर-चाँपा

स्व.बिसाहूदास महंत के स्मृति में वरिष्ठ नागरिकों और प्रतिभावान विद्यार्थियों का किया गया सम्मान

विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत ने किया सम्मानित

जांजगीर-चाँपा। बिसाहूदास महंत के पुण्यतिथि पर जिले में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर वरिष्ठ जनों एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया और अस्पतालों में मरीजों को फल आदि सामग्रियों का वितरण किया गया।

छत्तीसगढ़ राज्य के पुरोधा जननायक स्वर्गीय बिसाहू दास महंत की 23 जुलाई को 44 में पुण्यतिथि मनाई गई। सारागांव में स्व बिसाहूदास महंत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नगर पंचायत द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत भी शामिल हुए। यहाँ अंचल भर से आए 151 वरिष्ठ नागरिकों का गमछे एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। डॉ महंत ने बिसाहू दास महंत स्मृति सेवा संस्थान की तरफ से नगर के विभिन्न विद्यालयों में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षा में अव्वल आए विद्यार्थी उदय पिता बलराम सूर्यवंशी, आदित्य पिता बद्री सूर्यवंशी, कुमारी तमन्ना पिता गिरीश चंद कश्यप, कुमारी ऐश्वर्या पिता विश्वजीत रात्रे, कुमारी डाली पिता महेश कुमार राठौर, कुमारी चंद्रकांता पिता रामधन कौशिक को संस्थान के तरफ से प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व स्वर्गीय बिसाहू दास महंत जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर श्री राजेश महंत, नगर पंचायत अध्यक्ष रामकिशन सूर्यवंशी उपाध्यक्ष दिलेश्वर राठौर, एल्डरमैन रवि शंकर पांडेय पार्षद मिट्ठू लाल कर्ष ध्रुव कुमार राठौर दीपक राजू राठौर चैतराम सूर्यवंशी छबीलाल दरैहा श्रीमती सरस्वती राठौर दुर्गेश्वरी राठौर मुख्य नगरपालिका अधिकारी सतनारायण देवांगन तहसीलदार जयंती देवांगन सहित अंचल भर के गणमान्य नागरिक अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी तादाद पर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पार्षद सहसराम कर्ष ने एवं आभार विद्यालय के प्राचार्य जे एल बड़ा ने किया।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button