कोरबा। मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन भूपेश बघेल के निर्देश पर हमर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है ।
इस अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 13 अगस्त 2022 को जिले में निवासरत शहीदों के परिवारों का सम्मान करने का निर्देश प्राप्त हुआ था । पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के द्वारा शहीदों के परिवारजन के सम्मान हेतु पुलिस लाइन कोरबा परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया , जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में जयसिंह अग्रवाल मंत्री राजस्व , पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन छत्तीसगढ़ शासन रहे , वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक पुरुषोत्तम कंवर विधायक कटघोरा रहे , इस दौरान जिले में निवासरत कुल 12 शहीदों के परिवारजन का सम्मान जयसिंह अग्रवाल एवं संतोष सिंह द्वारा किया गया । पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा अमर शहीदों के शहादत के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते शहीदों के सर्वोच्च बलिदान के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया । इस अवसर पर जयसिंह अग्रवाल एवं पुरुषत्तम कंवर द्वारा शहीदों की कुर्बानी को याद करते श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।
कार्यक्रम के शुरुआत में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पंप हाउस कोरबा के छात्र–छात्राओं के द्वारा राजकीय गीत एवं देश भक्ति गीत का गायन किया गया ।
इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल , अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा , नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री लितेश सिंह , एसडीओपी कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी, उप पुलिस अधीक्षक अजाक प्रदीप येरेवार , उप पुलिस अधीक्षक यातायात शिव चरण सिंह परिहार सहित जिले के सभी थाना चौकी प्रभारी,शहीदों के परिवार के सदस्यगण एवं मीडियाकर्मी उपस्थित रहे ।